बुधवार, 20 अगस्त 2025

पल्स पोलियो कार्यक्रम की तैयारियों तथा टीकाकरण पर समीक्षा बैठक संपन्न


पल्स पोलियो कार्यक्रम की तैयारियों तथा टीकाकरण पर समीक्षा बैठक संपन्न

जबलपुर. जिले में अक्टूबर माह में चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान की कार्ययोजना तथा जिले में चल रहे राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन आज बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुयी इस बैठक में भोपाल से आये विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ अभिषेक जैन भी उपस्थित थे। बैठक में पोलियो उन्मूलन हेतु अक्टूबर में आयोजित पल्स पोलियो अभियान की चल रही तैयारियों तथा पूर्व कार्य योजना पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि जबलपुर जिले में 12, 13 एवं 14 अक्टूबर को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके सफलतापूर्वक संचालन एवं लक्ष्य पूर्ति हेतु भोपाल से आए डॉ अभिषेक जैन ने विशेष कार्य योजना बनाने एवं सभी आउटरीच एरिया को कवर करने की रणनीति बनाने की जरूरत बताई।

बैठक में जबलपुर में निकले रूबेला केस पर चर्चा हुई तथा जबलपुर के संवेदनशील क्षेत्र वार्ड क्रमांक -80, केंट क्षेत्र, रजा चौक एवं मोतीनाला पर विशेष फोकस करने पर विचार विमर्श हुआ। जिले की एचएमआईएस रिपोर्ट पर भी बैठक में चर्चा की गई तथा ऐसे प्राइवेट अस्पताल एवं क्लीनिक जो रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने दिये। 

जिले की एचएमआईएस रिपोर्ट की पिछले वर्ष से तुलना कर पाये गये गेप के बारे में समीक्षा की तथा कार्य योजना बनाकर इसे दूर करने निर्देश के दिये गये। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ एस एस दाहिया भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RTI में मांगी जानकारी न देना खेल अधिकारी आशीष पांडे को पड़ा महंगा, राज्‍य सूचना आयुक्‍त ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

  सूचना के अधिकार की धज्जियां उड़ने वाले जबलपुर के खेल और लोक सूचना अधिकारी आशीष पांडे पर ₹10,000 का जुर्माना *सूचना आयोग ने लगाया जबलपुर के...