रविवार, 24 अगस्त 2025


केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने फ्लाई ओव्हर का फीता काटकर किया लोकार्पण


जबलपुर. प्रदेश के सबसे बड़े एवं जबलपुर के महत्वाकांक्षी और बहुप्रतिक्षित मदन महल- दमोह नाका फ्लाई ओव्हर का आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदू, श्री नीरज सिंह ठाकुर के साथ श्री अखिलेश जैन व नगर निगम के अध्यक्ष श्री रिकुंज विज सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी व मंत्री श्री सिंह ने अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ इस फ्लाई ओव्हर पर चले। इस दौरान फ्लाई ओव्हर निर्माण एजेंसियों द्वारा जगह-जगह गुलाब की पंखुडियों से तथा केबल स्ट्रे के पास रंगों की बौछार कर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। फ्लाई ओव्हर लोकार्पित होते ही लोगों में उत्साह का संचार हुआ और वे अपने वाहनों से फ्लाई ओव्हर से यात्रा करने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RTI में मांगी जानकारी न देना खेल अधिकारी आशीष पांडे को पड़ा महंगा, राज्‍य सूचना आयुक्‍त ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

  सूचना के अधिकार की धज्जियां उड़ने वाले जबलपुर के खेल और लोक सूचना अधिकारी आशीष पांडे पर ₹10,000 का जुर्माना *सूचना आयोग ने लगाया जबलपुर के...